आपने शैम्पू करने के बाद तो कई बार कंडीशनर का इस्तेमाल किया होगा। ये आपके बालों को स्मूथ और सिल्की बनाता है लेकिन इसका इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसकी मदद से अपने घर की कई समस्याओं को भी आसानी से दूर कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि कंडीशनर आपके क्या क्या काम आ सकता है।
मेकअप ब्रश साफ़ करने में
कंडीशनर जब हम बालों में अप्लाई करते हैं तो ये हमारे बालों को काफी मुलायम और स्मूथ बना देता है। ठीक उसी तरह जब भी आप मेकअप ब्रश को क्लीन करें तो आखिरी में हेयर कंडीशनर को भी अप्लाई करें। इस से मेकअप ब्रश एकदम सॉफ्ट रहेगा।
जंग से बचाएगा
हमारे घर के टूलबॉक्स में कई तरह के उपकरण होते हैं लेकिन इनका अगर सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो इससे उनमें जंग लगना शुरू हो जाता है। अगर ऐसे ही टूल्स में जंग लग गई है तो आप अपने टूल्स पर हेयर कंडीशनर अप्लाई करें और उसे रगड़कर साफ करें। इस से जंग हट जाएगा।
शेविंग के बाद
शेविंग करने के बाद स्किन रफ और इरिटेटेड हो जाती है ऐसे में भी आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप तब कंडीशनर अप्लाई करें। यह एक लोशन की तरह काम करती है और आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देती है।
स्टील के बर्तन चमकाएं
किचन में मौजूद स्टेनलेस स्टील को आसान तरीके से पॉलिश करना चाहती हैं तो आप कंडीशनर की मदद लें। आपको बर्तनों पर कंडीशनर अप्लाई करना है और थोड़ी देर के लिए छोड़ कर इन्हे कपड़े से अच्छे से साफ़ कर लें।
अंगूठी निकालने में
अंगूठी आपकी उंगली में टाइट हो जाती है और फिर उसे निकालने में काफी तकलीफ होती है। ऐसे में उंगली से अंगूठी निकालने के लिए आप हेयर कंडीशनर की मदद लें। इससे आपकी उंगली से अंगूठी आसानी से निकल जाएगी।