।जयपुर, अपराध पर लगाम लग पाना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन अपराधों को लेकर खबरें नही आती हो. वहीँ इनमें से कुछ खबरें तो ऐसी होती हैं जिन्हें जानने के बाद रूह काँप उठती है। महिलाओं और बच्चियों के साथ ही छोटे बच्चों के साथ भी कुकर्म के मामले सामने आ रहे है।
ऐसे में अब सुरक्षा के दावों कि पोल खुलती नजर आ रही है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला तिमारपुर से सामने आया है।
हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर यूपीएससी की तैयारी कर रही महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ जिसके बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि 28 साल की महिला के पति का निधन हो चुका है। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पटना की रहने वाली है और तिमारपुर के नेहरू विहार में किराए के मकान में रह रही थी। पति की मौत के बाद पीडिता युपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आई थी। जिसके बाद उसकी मुलाकात बिहार के रहने वाले अभिताभ नाम के युवक से हुई थी। जिसको बाद दोनो एक दूसरे से मिलने लगे।