Haryana: बेरोजगार युवाओं ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन, विधायक कुंडू ने साथ देते हुए कहा- वो सड़क से लेकर....

नई दिल्ली : रोहतक में बेरोजगारी से परेशान सैंकड़ों युवाओं ने महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के साथ मिलकर गुरुवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है और उन्होंने युवाओं से ये भी वादा किया है कि वो सड़क से लेकर विधानसभा तक उनकी इस लड़ाई में साथ खड़े हैं.

तो वहीं, युवाओं ने कहा कि नेता उनका इस्तेमाल कर रहे हैं चुनावों में वोट हासिल करने के लिए, लेकिन सत्ता मिलते ही वो नौकरी की बात नहीं करते. बता दें कि गुरुवार को हरियाणा के युवा बेरोजगारी दिवस मना रहे थे, जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. विधायक कुंडू के साथ मिलकर सैकड़ों युवाओं ने रोहतक में काली पट्टी बांधकर विरोध किया. खुद बलराज कुंडू भी हाथ पर काली पट्टी बांधे नजर आएं.
विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
इसी के साथ विधायक कुंडू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बेरोजगारी में हरियाणा नंबर पर पहुंच गया है, ये सीएम खट्टर का फेलियर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को युवाओं की चिन्ता नहीं है. सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पढ़े-लिखे युवाओं की ये हालत हो गई है, जिसके कारण अब युवा दफ्तर में बैठने की बजाए सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं. इसलिए काली पट्टी बांधकर आज विरोध व्यक्त किया गया है.
युवाओं ने दिया बयान
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं. आज अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार उनके चयन के बावजूद भी नौकरी नहीं दे रही. कुछ युवक ठोंकरे खाते-खाते रास्ते से भटक जाते हैं और अपराध की दुनिया में कदम रख लेते हैं. युवाओं का कहना है कि चुनाव के दौरान युवाओं की वोट हथियाने के लिए लुभावने वायदे किए जाते हैं.
ये भी कृषि अध्यादेश को लेकर ओपी धनकड़ ने कहा- मंडियों में खरीदा जाएगा फसल का एक-एक दाना, विपक्षी बेवजह कर रहे हो-हल्ला
लेकिन, बाद में सभी वायदे भूल जाते हैं. इसलिए युवाओं में रोष बढ़ता ही जा रहा है. सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. वहीं कुंडू ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ हर मंच पर उनका साथ देकर सड़क से विधानसभा तक आवाज बुलंद करते हुए लड़ाई लडूंगा.

अन्य समाचार