अब हिमाचल से जुड़ रहे हैं सुशांत ड्रग्स केस के तार, आरोपी राहिल विश्राम एनसीबी के शिकंजे में

मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिमाचल प्रदेश से राहिल विश्राम को हिरासत में ले लिया है. राहिल विश्राम एक किलो चरस के साथ हिरासत में लिया गया है. इसी के साथ एनसीबी ने उनके पास से 4.5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि राहिल विश्राम उस ड्रग पेडलर से डायरक्ट जुड़ा हुआ् है जिनका संबंध सुशांत केस से हैं.

दरअसल सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी अब इसकी हर पहलू की जांच करने में जुटी हैं. कई जगहों पर छापे मारी भी की जा रही है. ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान राहिल विश्राम को हिरासत में लिया गया है.
: मशहूर फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का 63 साल की उम्र में निधन, घर के बाथरूम में मिला शव

- ANI (@ANI) September 18, 2020
दिशा सालियान ने नहीं किया मुंबई पुलिस को फोन
वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस का कहना है कि दिशा ने आखिरी फोन अपनी दोस्त अंकिता को किया था न की 100 नंबर पर. दरअसल बीजेपी नेता नितेश राणे ने गुरुवार को दावा किया था कि दिशा ने हादसे वाली रात 100 नंबर डायल किया था और मदद मांगी थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस उसकी मदद नहीं कर सकी. मुंबई पुलिस ने इस दावे को गलत बताया है.
इससे पहले एनसीबी को सुशांत के फार्म हाउस में हुई एक पार्टी का बिल मिला था जिसमें ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. NCB सूत्रों की मानें तो इस पार्टी में ही बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने भी ड्रग्स का सेवन किया था. रिया और दीपेश शाह ने NCB की पूछताछ में अपने कबूलनामे में उस अभिनेत्री के नाम का खुलासा किया है और बकायदा एक गवाह का नाम भी NCB को बताया है. उस गवाह ने भी यह बात कबूल की है. बताया जा रहा है कि ये गवाह सुशांत का ड्राइवर है. ऐसे में जल्द इस अभिनेत्रि की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है. यानी सारा अली खान के बाद यह अभिनेत्री भी अब NCB की रडार पर है.
: पीएम मोदी ने की करण जौहर की तारीफ, ट्विटर यूजर्स बोले- अब कोने में बैठकर रो रही होंगी कंगना
इससे पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सूत्रों ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फार्महाउस के पास पावना आइलैंड पर ड्रग्स की पार्टी होती थी. यह खुलासा बोटमैन जगदीश ने किया है. एनसीबी ने बोटमैन जगदीश का ड्रग्स मामले में बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने बताया कि पावना आइलैंड पर सुशांत अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते थे.

अन्य समाचार