एक फिट शरीर व्यक्ति के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देता है. और जब बात एक फिट शरीर पाने की आती है लोग खुद को उलझनों से घिरा पाते हैं. इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से आपको मांस के सेवन से भी कई गुना ज्यादा ताकत मिलेगी. अगर आओ इसका सेवन निश्चित तौर पर करेंगे तो यह आपके शरीर को फौलादी बना देगा. तो चलिए जानते है उस चीज के बारे में.
दलिया का सेवन:
आपने कभी न कभी दलिया अवश्य खाया होगा. लेकिन क्या आपको पता है की इस दलिया में आपके शरीर को फायदा पहुंचाने वाले न जाने कितने नुट्रिएंट मौजूद होते है. और दलिया का सेवन न केवल आपके शरीर को मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन देता है बल्कि वह लोग जिन्हे वजन बढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है उनके लिए भी दलिया रामबाण का काम करता है. और इन सब के अलावा दलिया बेहद सस्ता भी है और यह आपको किसी भी दूकान पर बेहद आसानी से मिल जायेगा.
गर्म पानी के साथ इस चीज के सेवन करने से हमारा शरीर बन जायेगा…
गले में कैंसर का संकेत हैं शरीर में दिखने वाले ये 12 लक्षण
फेफड़े में कैंसर रोगी के लिए दवा से भी बढ़कर है मूंगफली,…
अगर आप भी सब्जी में कढ़ी पत्ते डालते हैं तो इस खबर को पढ़ना…
दलिया इस्तेमाल करने की विधि:
इसके लिए आपको दलिया को दूध में डाल कर खाना होगा. और आप भैंस के दूध का इस्तेमाल ही इसके लिए सर्वोत्तम है. क्योंकि भैंस के दूध में ज्यादा फैट होता है. जो वजन बढ़ाने के लिए अच्छा होता है. और जो लोग सिर्फ मसल्स बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्हें गाय का दूध इस्तेमाल करना होगा. आधा लीटर दूध में दलिया डाल कर इसे रोज खाएं. इसके इस्तेमाल के साथ आपको एक्सरसाइज भी करनी होगी तभी आपको फर्क नज़र आएगा.