भारत (India) में इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 35 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले छह महीने (जनवरी से जून) में 1,60,000 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जो कि पिछले छह साल की औसत संख्या से 35 प्रतिशत कम है. कोविड-19 संक्रमण को कम करने के लिए मार्च में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lock Down) के कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है. इस साल मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
संसद में सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 से 2019 में, जनवरी से जून महीने तक औसतन 2,48,000 सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) दर्ज की गई थीं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में पिछले सालों में हुई सड़क दुर्घटनाओं का महीने के हिसाब से ब्रेकअप जारी किया गया है. वहीं गृह मंत्रालय ने अचानक हुई मौतों और आत्महत्याओं पर वार्षिक रिपोर्ट जारी की है.
2019-2020 में कर्नाटक में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं
तीन छोटे पूर्वोत्तर राज्यों - मेघालय, सिक्किम और नागालैंड को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2019 और 2020 के बीच सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. बड़े राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) की संख्या में सबसे बड़ा प्रतिशत कर्नाटक (48%) में देखा गया, वहीं दिल्ली में 46% सड़क दुर्घटनाएं हुईं. तमिलनाडु में यह आंकड़ा 39 प्रतिशत रहा तो वहीं बिहार और पंजाब में 36-36 प्रतिशत रहा.
लॉकडाउन की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी
मार्च (March) के अंतिम सप्ताह में लगाए गए 68 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने अप्रैल और मई के महीनों में यातायात और आवाजाही को कम कर दिया, वहीं जून में भी देश के कई हिस्सों में स्थानीय लॉकडाउन रहा. कई बिजनेस, दुकानदार और मनोरंजक प्रतिष्ठान बंद रहे. यही वजह रही कि इस साल अप्रैल से जून तक 50,336 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. वहीं पिछले साल 1,12,215 सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए थे. इस साल पिछले साल की तुलना में 55 प्रतिशत कम सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं.
साल 2020 के पहले छह महीनों में 56,288 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में मौत हुई, जबकि पिछले साल पहले छह महीनों में यह आंकड़ा करीब 79 प्रतिशत था. अप्रैल से जून तक पहले छह महीने में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा करीब 51 प्रतिशत कम हुआ, 2019 के आंकड़े से यह 20,000 तक कम है.