सोने सम्बन्धी सावधानी:- 1. सोते समय सदैव सर दक्षिण या पूर्व की ओर होना चाहिए ऐसा न होने पर सरदर्द या अन्य प्रकार की समस्यांए हो सकती है।
2. गर्भवती स्त्रियां कभी भी ईशान कोण अर्थात पूर्वतोत्तर वाला कमरा सोने के लिए प्रयोग न करें। बेहतर होगा अगर कमरा दक्षिण पश्चिम दिशा में हो।
3. छोटे बच्चों के लिए आवश्यक है कि उन्हें पूर्व दिशा में सर रखके सुलाया जाये।
भोजन सम्बन्धी सावधानी :- 1. हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग कभी भी दक्षिण पूर्व वाले स्थान पर न रहें क्योंकि यह स्थान अग्नि का आधिक्य वाला होता है। इस कारण समस्यांए बढ़ सकती है।
2. भोजन सदैव पूर्व और उत्तर दिशा की और मुह करके ही खाएं। दक्षिण दिशा की ओर मुह करके भोजन करने से पाचन सम्बन्धी कई बीमारियां हो सकती हैं।