टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कंगना ने पूछा सवाल 'क्या ये बलात्कार नहीं?'Related Story

टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कंगना ने पूछा सवाल 'क्या ये बलात्कार नहीं?'

पूजा राजपूत - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लगातार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अख्तियार किया हुआ है। बीएमसी ने उनका अपना आलीशान ऑफिस तोड़ दिया है, कंगना ने अब इस कार्रवाई की तुलना बलात्कार से की है। साथ ही कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं जिसमें उन्होने अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर की हैं, और सवाल किया है कि 'ये बलात्कार नहीं तो क्या है?'

जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1ppQWiPjI2

कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा 'जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?'
कंगना यहीं नहीं रूकी इसके बाद उन्होने एक और ट्वीट किया जिसमें उनक टूटे हुए ऑफिस की कुछ और तस्वीरें थी। बीएमसी की तोड़क कार्रवाई से पहले और बाद के ऑफिस का नज़ारा दिखाते हुए कंगना ने अपना आक्रोश ज़ाहिर किया।
कगंना ने लिखा 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में। यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?'

यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD

इसके बाद के ट्वीट में कंगना ने लिखा 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।'
17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस भी बनाया जा रहा है। कंगना ने इस पर भी तंज कसा है। कंगना ने कहा है कि जिन लोगों ने कई सौ लोगों से रोज़गार छीन लिया वह आज बेरोजगार दिवस मना रहे हैं।

मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं ? pic.twitter.com/UaEvI4nSE8

तस्वीरों के ज़रिये अपने टूटे हुए ऑफिस का नज़ारा दिखाते हुए कंगना अपने ट्वीट में लिखती हैं 'मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज बेरोजगार दिवस मना रहे हैं।'
हांलाकि भले कंगना अपने ऑफिस के इस तरह टूटे जाने से दूखी हैं, उसकी तुलना बलात्कार से कर रही हैं। वहीं दूसरे तरफ वो ये भी बता रही हैं, कि इतना कुछ होने के बाद भी वो टूटी नहीं हैं। और आगे भी गलत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए तैयार हैं।

मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद ।

कंगना ने ट्वीट कर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिये हैं 'मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद '

Related Story

अन्य समाचार