नई दिल्ली : कई शहरों में मेट्रो सेवा शुरु हो चुकी है। वहीं मेट्रो ने अपने परिचालन से जुड़े मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर ली है, जिसमें यात्रियों को यात्रा करने से पहले कई शर्तों का पालन करना होगा। आइए आपको बताते हैं मेट्रो में यात्रा करने से पहले आपको किस तरह खुद को सुरक्षित रखना होगा।यात्री के अंदर कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण न हो, अगर ऐसा हुआ तो उसे स्टेशन से वापस लौटा दिया जाएगा। ऐसे में कोरोना के लक्षण दिखने पर मेट्रो में यात्रा करने से बचें। घर पर रहकर ही काम करें। हो सके तो मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप जरूर डाउनलोड कर लें। -सिर्फ स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्री ही मेट्रो में सफर कर पाएंगे यानी फिलहाल स्टेशन पर टोकन देने की सुविधा नहीं होगी। टोकन लेने वाले सभी काउंटर व टिकट वेंडिग मशीन बंद रहेंगे। ऐसे में घर से ही अपनी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर लें। वहीं मेट्रो की सीट में दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रहेगी। एक कोच में अधिकतम 50 लोग ही सफर कर पाएंगे। ऐसे में कोच में मौजूद अन्य यात्रियों से दूरी बनाएं रखें। मास्क और गल्व्स जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर पहले की तुलना में 30 सेकंड अधिक समय के लिए रूकेगी।
ऐसा करने से ट्रेन में चढ़ने व उतरने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। मेट्रो के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा। कोच में सीमित संख्या में लोग चढ़े और उतरें इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। आप भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें कि मेट्रो में यात्रा करते समय पूरी सावधानी बरती जाए ताकि कोविड-19 से दूरी बनी रहे।