नेपाल के प्रधानमंत्री और पुतिन ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी (लीड-1)

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 वर्ष के हो गए। ऐसे में उनके जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से शुभकामनाएं मिल रही हैं।ट्विटर पर नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।

उन्होंने आगे लिखा, हम दोनों अपने देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
वहीं मोदी के लिए अपने संदेश में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं आपके साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखने और द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे के सामयिक मुद्दों पर मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर पर मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है।
उन्होंने आगे लिखा, मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानंद रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तो जन्मदिन की शुभकामनाएं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। उनके सूक्ष्म नेतृत्व, ²ढ़ विश्वास और निर्णायक कार्रवाई से भारत को काफी फायदा हुआ है। वह गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी।
हिंदी में लिखे एक पत्र में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री को बधाई दी और उन्हें देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आपकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी।
-आईएएनएस
एमएनएस/जेएनएस

अन्य समाचार