क्या आप सिंगल वुमैन है ?

इक्कीसवीं सदी की दौड़ती भागती जिन्गी । कैरियर, बिजनैस या सामाजिक कारणों से आज कई महिलाएॅ अकेली रह रही हैं । तलाक का प्रतिशत बढ़ने के कारण या कैरियर से वक्त नहीं मिलने की वजह से भी कई महिलाओं ने अकेलेपन को चुना है । कई बार बच्चों की शादी कर देने और पति की मृत्यु होने पर भी आप अकेली रह सकती है ।

सिगल होने के कई फायदे है, तो कई नुकसान भी । आप अपनी जिन्दगी खुल के जी सकती हैं । आप पर किसी के अनुसार जीने का कोई दबाव नहीं । आप अपनी कमाई स्वयं पर खर्च कर सकती हैं । अपने हिसाब से घर सजा सकती है । जो मर्जी हो पहन सकती है । अपना निर्णय खुद ही ले सकती है ।
सिंगल होने के कई नुकसान भी है सुरक्षा, सेहत, अतिरिक्त समय, प्राइवेसी और निजता, सम्बन्धों में काफी सतर्कता बरतनी पड़ती है । कुछ बातों का ध्यान रखकर आप न केवल अपने सिंगल स्टेटस को एनज्वाय कर सकती हैं बल्कि कैरियर में भी नई उचाईयाॅ छू सकती हैं ।
अपनी पहचान का दायरा बढ़ाएं । मित्र न केवल आपका मनोबल बढ़ाते हैं बल्कि संकट में काम भी आते हैं । अड़ोस-पड़ोस की पूरी जानकारी रखें । पड़ौसियों से सम्बन्ध प्रगाढ़ रखे । उनके टेलीफोन नम्बर अवश्य रखें उन्हें भी अपने फोन नम्बर दे दें । वक्त बेवक्त या कोई समस्या होने पर वे ही आपकी मदद करेंगे ।
खाना अवश्य बनाएं । अक्सर अकेले होने पर महिलाएं खाने को नजरअंदाज कर देती है और प्रायः खुद की सेहत से खिलवाड़ करती है । पौष्टिकता का ध्यान रखें । कुछ भी खा लेने की मानसिकता से बचे । नियम से ब्रेकफास्ट जरूर करें और लंच व डिनर हल्का लें । अपने शौक जरूर बनाये रखें । हाबीज को परस्यू करें । ये ही आपको तनावमुक्त रहने व रिलैक्स करने में मदद करेगी ।
फैशन के अनुसार, उम्र व रंग रूप, पेशे के अनुरूप वस्त्र परिधान का चयन करें । स्वयं को टिप टाॅप रखने से, आपके आत्मविश्वास में वृद्वि हागी आप अच्छा महसूस करेंगी ।
पालतू पशु रखें - सुरक्षा के साथ-साथ आप को एक वफादार साथी भी मिल जाएगा ।
दोस्तों या सगे सम्बन्धियों के साथ घूमने की प्लानिंग आप कर सकती है । हर महीने अपने यहां पूल पार्टी या लंच या डिनर आप आर्गनाईज कर सकती हैं । बस्ती भी रहेगी और आपकी पाक कला का शौक भी पूरा होता रहेगा । आपको अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका भी मिल जाएगा ।
अपने वित्तीय सुरक्षा का ध्यान रखें । मेडीक्लेम, घर का इन्शौरेन्स, गाड़ियों का बीमा करवा के रखें । अपना हैल्थ चैकअप भी समय-समय पर करवाती रहें । अच्छा स्वास्थ्य अच्छे जीवन की कंजी है ।
लोगों से बिना गहराई से जान पहचान के बहुत अधिक न मिले ना ही उन्हें किसी तरह की लिबर्टी दें । अक्सर हमारे समाज में अकेली महिला को अवेलेबल समझा व समझा व माना जाता है । घर पर रात में और एकान्त मंे आने वालो का खास ख्याल रखे ।
स्वयं पर ध्यान दें और गर्व करें । अकेले होना कमजोरी की निशानी नहीं । आप जैसी भी है बहुत अच्छी हैं ।
अपना सिंगल स्टेटस इनजवाय कीजिए । हां शादीशुदा पुरूषों से दूर रहिए उनसे इमोशनल इनवाल्वमेन्ट आपकी परेशानी का कारण बन सकता है ।

अन्य समाचार