संसद LIVE: 'जवानों ने जरूरत के हिसाब से दिखाया संयम और शौर्य.', लद्दाख पर बोले राजनाथ सिंह

कोरोनावायरस महामारी के बीच संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है. राज्यसभा की कार्यवाही चल (Rajya Sabha LIVE Updates) हो चुकी है. आज भारत और चीन के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे रहे हैं.

इससे पहले बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस ने कोरोना लॉकडाउन पर सरकार से सवाल पूछे थे. कांग्रेस ने पूछा था कि हर्षवर्धन किस आधार पर कह रहे थे कि लॉकडाउन ना होता तो स्थिति और भयावह होती. आज राज्यसभा में क्या कुछ हो रहा है, जानिए ताजा अपडेट्स
किसी सा मस्तक झुकाने की मंशा नहीं: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा हम देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे. वह बोले कि दोनों देशों ने माना कि शांति और स्थिरता की जरूरत है.
चीन बॉर्डर को नहीं मानता: राजनाथ सिंह
राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने सीमा विवाद पर बात की. वह बोले कि भारत-चीन की सीमा का निर्धारण कई समझौतों के द्वारा हुआ है जिसे चीन नहीं मानता.
कोरोना पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने कहा, 'सरकार ने कोरोना को रोकने का गोल्डन चांस खो दिया. WHO ने दिसंबर 2019 में चेतावनी दी थी. चीन हमारा पड़ोसी देश है, इसलिए हमें पहले अलर्ट होना चाहिए था. राहुल गांधी ने भी पहले कहा था कि महामारी आ रही है.'
वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लाए गए 14,12,835 भारतीय
राज्यसभा में मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अबतक वंदेभारत मिशन के तहत कोरोना काल में 14,12,835 भारतीयों को विदेश से घर वापस लाया गया है. उन्होंने बताया कि यह काम अभी जारी ही है.
powered by SimpleVerticalTimeline
महाराष्ट्र में क्या लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हुए: संजय राउत
राज्यसभा में बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. धारावी की स्थिति अब कंट्रोल में है. WHO ने बीएमसी के प्रयासों को सराहा है. मैं यह सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि कल कुछ लोग महाराष्ट्र की सरकार पर सवाल उठा रहे थे.' संजय राउत ने आगे कहा, 'मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हुए हैं. यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की जान बचानी है.' बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाभी जी पापड़' ब्रांड लॉन्च किया था. साथ ही कहा था कि यह कोरोना से लड़ने में मददगार है.
कंगाल हो चुका है RBI: संजय राउत
अर्थव्यवस्था पर संजय राउत ने कहा, 'देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है, अब स्थिति ऐसी है कि हमारी GDP और हमारा RBI भी कंगाल हो चुका है, ऐसे में सरकार एयर इंडिया, रेलवे, LIC और काफी कुछ बाज़ार में बेचने के लिए लाया है बहुत बड़ा सेल लगा है अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया है'
हैदराबाद में स्पेशल ट्रेनों की मांग
वाईएसआर कांग्रेस के वीवी रेड्डी ने कहा, 'मेरी गुजारिश है कि आंध्र प्रदेश के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलनी चाहिए. जिन 80 ट्रेनों को चलाया जा रहा है उसमें एक भी हैदराबाद और विशाखापट्टनम, हैदराबाद-तिरुपति के बीच में नहीं है.'
गो-तस्करी पर नोटिस
राज्यसभा में बीजेपी सांसद महेश पोद्दार ने शून्य काल नोटिस दिया. उन्होने गो तस्करी का मुद्दा उठाया है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सपा सांसद का तंज
आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद बिशम्बर प्रसाद ने रोजगार का मुद्दा उठाया और कहा कि आज युवा बेरोजगार दिवस मना रहे हैं.
भारत-चीन मसले पर बोलेंगे राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में भारत-चीन के बॉर्डर विवाद पर बात करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां राजनाथ विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाए गए कुछ सवालों के जवाब भी दे सकते हैं. राजनाथ दोपहर 12 बजे राज्यसभा में बोलेंगे. इससे पहले राजनाथ सिंह लोकसभा में बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि चीन का भारत की ​38​ हजार वर्ग किमी भूमि ​पर अवैध कब्जा है.
पंजाबी भाषा से जुड़ा नोटिस
अकाली दल से सांसद सुखदेव सिंह ने राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया. उन्होंने मांग उठाई है कि पंजाबी भाषा को जम्मू कश्मीर की छठी आधिकारिक भाषा बनाया जाए.

अन्य समाचार