कोरोना वैक्सीन Tracker: यूएस का बड़ा ऐलान, सभी अमेरिकी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोविड-19 टीका

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां आपको कोरोनावायरस और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine News) से जुड़ी हर बड़ी और ताजा जानकारी मिलेगी.

बता दें कि देश में कोरोना के कुल मरीज 5020359 हो गए हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 995933 है. इसके साथ ही कोरोनावायरस से 3942360 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 82066 लोगों की इसके चलते जान गई है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट रिकवरी रेट 78.52 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.63 फीसदी है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से 29,743,406 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 938,820 है. कोरोनावायरस और वैक्सीन से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स.
अमेरिका में सबको फ्री लगेगी कोरोना वैक्सीन
अमेरिकी सरकार ने कोरोना वैक्सीन से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है. कहा गया है कि सभी अमेरिकी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. दावा किया गया है कि यह टीका जनवरी तक लगवाने की कोशिश रहेगी.
फिर शुरू होगा ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल
सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) को ऑक्सफोर्ड वैक्सीन (Oxford Vaccine) के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. DCGI से मिली मंजूरी के बाद 17 जगहों पर इसका ट्रायल किया जाएगा.
सीरम इंस्टिट्यूट और नोवैक्स बनाएंगे दो अरब खुराक
अमेरिकी कंपनी नोवैक्स के कोरोना टीके (Novavax Vaccine) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट बुधवार को सामने आई थी. नोवैक्स ने कहा था कि भारतीय कंपनी सीरम के साथ हुई डील को अब दोगुना कर दिया गया है. अब दोनों मिलकर 2 अरब कोरोना वायरस टीके बनाएंगे.

अन्य समाचार