Pitru Visarjan Amavasya 2020: आज है सर्वपितृ अमावस्या, इन 7 आसान उपायों को करने से मिलती है मातृ और पितृ दोष से मुक्ति

Pitru Visarjan Amavasya 2020: आज पितृपक्ष का अंतिम दिन है जिसे हम सर्वपितृ अमावस्या या पितृ विसर्जन के नाम से भी जानते हैं. आज ही के दिन पितृलोक से आए हुए पितरों को विदा किया जाता है. और आज के ही दिन उन सभी मृत लोगों का भी श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु की तिथि मालुम नहीं होती है. या उन सभी लोगों का भी श्राद्ध किया जाता है कि जिन लोगों का श्राद्ध किसी समस्या की वजह से या भूलवश उनकी तिथि पर नहीं कर मिलता है.

ऐसा कहा जाता है कि आज पितृ अमावस्या के दिन ही पितर अपने पुत्र और परपोते को आशीर्वाद देते हुए अपने पितृलोक को वापस चले जाते हैं. वैसे भी हिन्दू धर्म में पितरों के लिए अमावस्या का काफी महत्व है. क्योंकि पूरे साल अमावस्या के दिन अगर ये 7 उपाय किए जाएं तो हमें मातृ और पितृ दोनों ऋण से मुक्ति भी मिल सकती है.
Pitru Paksha 2020: 16 सितंबर को है पितृ पक्ष का चतुर्दशी श्राद्ध, जानें श्राद्ध विधि
आइए विस्तार से जानें इन 7 उपायों के बारे में -
Vishwakarma Pooja 2020: आखिर 17 सितंबर को ही क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व

अन्य समाचार