दाद, खाज-खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

मौसम में बदलाव के कारण कई चर्म रोग समस्याएं होने लगती है। दाद को पहचानाने के लिए आप साफ़ देख सकते हैं कि लाल रंग के चकत्ते से पड़ जाते हैं और उनमें बहुत ही खुजली होती है। कभी-कभी तो खुजलाते-खुजलाते इसमें से खून भी निकलने लगता है। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि भारत में यह 80 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करता है।

छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय:
दाद मुख्य रूप से उस जगह पर ज्यादा होता है जहाँ पर नमी रहती है। इसी लिए नहाने के बाद शरीर को तौलिये से अच्छी तरह से पोंछ कर ही कपड़े पहने।
सबसे पहले आपको सूखा सिंघाड़ा लेना है। इसके बाद सिंघाड़े को नींबू के रस में घिस लें। इसके बाद जो पेस्ट जैसा बनेगा उसे दाद और खाज खुजली पर लगाएं।
इसे लगाने से पहले तो थोड़ी जलन होगी किन्तु इसका नियमित उपयोग करने से दाद, खाज और खुजली से छुटकारा मिल जाएगा।

अन्य समाचार