पुराने वीडियो में क्रिकेट का अभ्यास करते दिखे शाहिद कपूर

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो साझा किया है, जिसमें वह आगामी फिल्म जर्सी के लिए क्रिकेट अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह नेट के भीतर क्रिकेट अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में वह हेलमेट और लेग पैड पहने नजर आ रहे हैं।

वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोगों को शॉट बोलते हुए सुना जा सकता है।
शाहिद ने क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, काम पर राजीव मेहरा, हर्षल के साथ वापस जाने का बेसब्री से इंतजार है।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके

अन्य समाचार