भुवनेश्वर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले इंग्लैंड के डिफेंडर स्टीवन टेलर के साथ करार किया है।यह करार एक साल का है और एक साल करार को विस्तार देने का विकल्प भी है।
टेलर ने 2003-2004 सीजन से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब न्यूकैसल युनाइटेड के साथ सीनियर क्लब में पदार्पण किया था और एक दशक तक टीम में रहे थे। इसके बाद वह 2016 में अमेरिका के पेशेवर क्लब पोर्टलैंड टिम्बर्स चले गए थे। आईएसल में आने से पहले टेलर न्यूजीलैंड के क्लब वेलिंग्टन फोनिक्स एफसी के कप्तान थे।
उन्होंने कहा, ओडिशा एफसी के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हं और उम्मीद करता हूं कि मेरा अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम के लिए फायदेमंद रहेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकूंगा और हम प्लेऑफ में जगह बना सकेंगे। ओडिशा में मैं कुछ विशेष करने को लेकर उत्साहित हूं।
-आईएएनएस
एकेयू/एसजीके