ENGvsAUS 3rd ODI Live : छक्का लगाकर बेयरस्टो ने पूरा किया शतक, इंग्लैंड 200 के पार

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला (3rd ODI) आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर खड़ी हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें सीरीज फतह करने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर ये मैच जीतती है, तो वह इंग्लैंड को पांच साल बाद उसी की जमीन पर सीरीज हराएगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 3-2 से वनडे सीरीज में मात दी थी. दूसरी ओर इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरी वनडे सीरीज में हराने का मौका है. 2018 में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वनडे सीरीज में पटखनी दी थी.
Latest Updates
छक्का लगाकर बेयरस्टो ने पूरा किया शतक
जॉनी बेयरस्टो ने शानदार छक्का जड़ते हुए अपना शतक पुरा किया. इसी के साथ इंग्लैंड ने भी 37 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड 150 के पार
इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 29 ओवर में 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो (86) और सेम बिलिंग्स (22) मौजूद हैं.
100 रन पूरे
इंग्लैंड ने 21 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं.
बटलर आउट
एडम जाम्पा ने बटलर को आउट कर इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका दिया. बटलर एकस्ट्रा कवर के ऊपर से गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन फिंच ने एक शानदार कैच लपका.
17 ओवर समाप्त
17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं. बटलर 8 और बेयरेस्टो 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऐसे आउट हुए रूट
मिचेल स्टार्क के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जो रूट LBW हो गए. गेंद की लाइन इतनी सटीक थी, कि रूट ने DRS भी नहीं लिया. यहां देखिए रूट का विकेट-

Scorecard/Clips: https://t.co/m1COueGfgA #ENGvAUS pic.twitter.com/81HGVQH6ig
- England Cricket (@englandcricket) September 16, 2020
14 ओवर पूरे
14 ओवर पूरे होने के बाद इंग्लैंड ने 75 रन बना लिए हैं. टीम के अभी तक 3 विकेट गिरे हैं. क्रीज पर जॉस बटलर और जॉनी बेयरस्टो टिके हुए हैं.
तीसरा विकेट गिरा
शुरुआती झटकों के बाद टीम को उबारने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन भी चलते बने. मॉर्गन को स्पिनर एडम जाम्पा ने आउट कर दिया. मॉर्गन ने 23 रन बनाए. इंग्लैंड- 67/3 (ओवर- 10.2)
स्टार्क ने दिए शुरुआती झटके
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को झटके दे दिए. स्टार्क ने ओवर की पहली 2 गेंदों पर ही ओपनर जेसन रॉय और जो रूट को आउट कर दिया. रॉय और रूट खाता भी नहीं खोल पाए.

अन्य समाचार