क्या आप भी करना चाहती है शिमरी मेकअप लुक केरी, तो जान ले आलिया के ये टिप्स..

आलिया भट्ट भी कई बार सेनसेट और शिमरी मेकअप कर चुकी हैं। अगर आप भी आलिया भट्ट की तरह शिमरी मेकअप करना चाहती है तो फॉलो करें ये स्टेप।शिमरी मेकअप के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को क्लेंज और मॉइश्चराइज करें।

इसके बाद लिप्स पर लिप हाइड्रेटिंग बाम लगाएं। इसके बाद चेहरे पर बेस बनाने के लिए प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से चेहरे पोर्स भर जाते हैं। चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद चेहरे पर कंसीलर लगाएं ताकि चेहरे के दाग धब्बे और डार्क सर्कल्स को छिपाएं।
इसके बाद आइब्रो जेल की मदद से आइब्रोज को शेप दें।बेस बनाने के लिए आई मेकअप करें। आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले आई क्रीज पर मजेंटा पिंक आइशैडो लगाएं। नीचे की तरफ से आईशैडो को अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
आइलिड्स व लोअर लैश लाइन पर ऑरेंज आइशैडो लगाएं।चिकबोन्स, माथे, आंखे के इनर कॉनर्स, ब्रो बोन्स और नाक पर रोज गोल्ड हाइलाइटर से हाइलाइट कर लें।
इसके बाद अपर वा लोअर लैश लाइन पर ब्राउन काजल पेंसिल लगाएं और हल्के हाथ से इसे स्मज करें। आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए लैशेस पर मस्कारा लगाएं।

अन्य समाचार