जानिए किस प्रकार सजाये अपना घर का ड्राइंग रूम, जिससे ना हो कोई भी वास्तु दोष.

अगर ड्राइंग रूग रूम में पड़ी सारी चीजें वास्तु के अनुसार न हो तो यह वास्तुदोष पैदा कर परेशानियों को न्योता देती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर ड्राइंग को बनाने और उसे अलग तरह से सजाने की सोच रहे तैं तो उससे पहले वास्तु से जुड़ी कुछ खास बातें जान लें। तो आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं

ऐसे में बात अगर घर के ड्राइंग रूम की करें तो इसकी सजावट, फर्नीचर, दीवारों से जुड़ी कुछ चीजों को खास ध्यान रखना चाहिए। जिससे ड्राइंग में पड़ी सारी चीजें सुंदर लगने के साथ घर पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालते हैं
ड्राइंग रूम में रखा सोफा कमरे के आकर से थोड़ा बड़ा होना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े सोफे को रखने से यह सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित करता हैं इस तरह पूरे कमरे में सकारात्मकता फैलने से घर के सदस्यों पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं।
अधिकतर लोग घर को बनाने के लिए तो वास्तु का ध्यान रखते हैं मगर बात अगर इसे सजाने की करें तो वे इसे अपने तरीके से सजाना पसंद करते हैं मगर यह वास्तुदोष उत्पन्न होने का कारण बनता हैं
ड्राइंग रूम की एक ओर बच्चों की स्टडी टेबल या घर का कुछ सामान रख देते हैं मगर वास्तु के मुताबिक इस कमरे में ऐसी चीजें रखने से नकारात्मकता बढ़ जाती हैं इससे घर में लड़ाई झगड़ें, तनाव की स्थिति पैदा होने लगती हैं।

अन्य समाचार