वास्तु के अनुसार आप भी जानिए घर में लगे है मकड़ी के जालें, तो किस बात की और करते है इशारा?

आपको बता दें कि घर की छत या दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे होने से वातावरण में नकारात्मकता बढ़ जाती हैं इस तरह घर में वास्तुदोष पैदा होने पर घर के सदस्यों को परेशानियों और कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं।

कई बार खूब मेहनत करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होती हैं इसके पीछे का कारण मकड़ी के जाले हो सकते हैं। इससे व्यापार और कारोबार में रूकावटें आने के साथ घर के सदस्यों में आलस्य पैदा करता हैं ऐसे में समय रहते ही इन्हें हटा या साफ कर देना उचित माना जाता हैं
हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि घर पर मकड़ी के जाले होने से व्यक्ति को कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं तो आइए जानते हैं।
घर पर लगे ये जाले घर वालों की तरक्की में रूकावटें पैदा करने का काम करते हैं खासतौर पर बाथरूम में जाले होने से नौकरी, कारोबार से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
जिन घरों के स्टोर रूम में जाले लगे होते हैं उन घरों के सदस्यों को धन को जमा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। घर पर मकड़ी का जाला होने से मनुष्य के अंदर आलस्य पैदा हो जाता हैं ऐसे में वह कोई आसान काम करने में भी देरी लगाता हैं।

अन्य समाचार