वास्तु के अनुसार जिस तिजोरी में आप धन रखें उसकी दिशा हमेशा पश्चिम की ओर होनी चाहिए. एक बात का खास ध्यान रहे कि जब आप उस आलमारी का दरवाजा खोलें तो वो पूर्व दिशा की तरफ खुले. कहा जाता है कि कभी भी तिजोरी का दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर न खोलें. ये अशुभ संकेत होते हैं.
आपको बता दें कि आपके धन की तिजोरी जहां पर भी हो वहां पर सफाई का खास ख्याल रखें. गंदगी बिल्कुल न होने दें. क्योंकि ये तो आप भी जानते होंगे कि गंदगी, मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं होती.
इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि जिस तरफ तिजोरी या जहां भी आप पैसे रखते हो उस अलमारी का दरवाजा वॉशरुम के सामने न हो. क्योंकि ऐसा होने पर धन को इकट्ठा करके रखना मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोग अपने इकट्ठे किए हुए धन को तिजोरी में रखते हैं. जिसे कुबेर का धन यानी कुबेर की तिजोरी कहते हैं. तिजोरी या फिर इसके अलावा आप अपने धन को जहां पर रखतें हैं, उस जगह के दिशा पर खास ध्यान दें.
वास्तु के मुताबिक तिजोरी, पर्स या फिर पैसे रखने की कोई भी जगह खाली नहीं होनी चाहिए. कहते हैं कि तिजोरी में एक शीशा ऐसा होना चाहिए जिससे धन का प्रतिबिंब साफ दिखाई देता रहे.
इतना ही नहीं बल्कि आप अपने पर्स में भी एक छोटा सा शीशा रखें. इसके अलावा वास्तु की माने तो तिजोरी के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भारी सामान नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे धन संचय करने में बहुत परेशानी आती है.