कई कन्याएं उत्तम वर पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत भी करती हैं। वहीं अगर विवाह में देरी हो रही है या बनते-बनते बात बिगड़ जाती है तो सोमवार के दिन कुछ खास उपाय करने से इन बाधाओं को दूर किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में..
अगर किसी लड़की की शादी की बात बनते-बनते रह जाती है तो जब लड़की के घरवाले उसकी शादी की बात करने जा रहे हों तो वह अपने बाल खुले रखे और लाल कपड़े पहनकर शादी की बात करने जा रहे लोगों को मिठाई खिलाए।
अगर विवाह नहीं हो रहा है तो शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को व्रत करें, आकड़े के पौधे के आठ पत्तों से भोलेनाथ की पूजा करें। पूजा के बाद सात पत्ते भगवान शिव पर चढ़ा दें और आठवे पत्ते पर अपना नाम लिखकर शिवजी के चरणों में रख दें, जब तक विवाह न हो ये पूजा करते रहें, जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
विवाह योग्य लड़की-लड़के सोमवार के दिन एक किलो चने की दाल और सवा लीटर दूध किसी जरुरतमंद को दान में दें।