नयी दिल्ली। आज हर कोई अपने बालों को घना और मज़बूत बनाने के लिए तरह-तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, हम नहीं जानते की हम अपने घर वो सब चीज़े उपलब्ध है, जिसका उपयोग करके अपने बालों का टूटना और पतले पैन को रोका जा सकता है, बालों की खूबसूरत बनाना चाहते है तो अच्छी डाइट के साथ ही थोड़ी केयर भी जरूरी है। जिसमें ये हेयर पैक्स आएंगे बेहद काम। तो आइए जानते हैं इन्हें बनाने और लगाने का तरीका।
बालों को खुला रखना हो या कोई हेयरस्टाइल बनानी हो, खूबसूरत तभी लगते हैं जब वो घने हों। आजकल की व्यस्त और गलत लाइफस्टाइल के चलते बेशक हम उनकी क्वालिटी मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन थोड़े-बहुत एफर्ट से ये नामुमकिन भी नहीं। गिरते-झड़ते बालों को रोकने के साथ ही अगर आप लंबे, मजबूत और चमकदार बालों की चाहत रखती हैं तो घर में आसानी से तैयार होने वाले हेयरपैक्स को एक बार जरूर ट्राई करें।