राजू श्रीवास्तव ने किया रवि किशन को सपोर्ट, बोले- ड्रग्स रैकेट पर शिकंजा कसना जरूरी

बीते दिन जया बच्चन और रवि किशन के बीच की तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बहुत से स्टार्स जया बच्चन के सपोर्ट में आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रवि किशन को भी लोग सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने रवि किशन को सपोर्ट किया है।


राजू श्रीवास्तव ने भी उठाई आवाज
राजू श्रीवास्तव का इस मुद्दे पर कहना है ,' इंडस्ट्री में फिल्म स्टार के ड्रग्स लेने का असर पूरे देश पर पड़ता है। यंगस्टर्स सितारों को ही फॉलो करते हैं। बालीवुड में ड्रग रैकेट बढ़ता जा रहा है उस पर सख्त तरीके से शिकंजा कसने की जरूरत है। इतना ही नहीं राजू ने सरकार से ड्रग्स और नशे के कारोबार पर सख्त कानून लाने की भी मांग की है।'
सरकार से की मांग
राजू श्रीवास्तव ने आगे केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा ,' केंद्र व राज्य सरकार को युवा पीढ़ी को ड्रग से बचाने के लिए जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए। पूरे देश को इन ड्रग माफियों के चंगुल से निकालने के लिए ठोस कदम उठाने होगें। नशीली ड्रग्स पंजाब व नेपाल के रास्ते पूरे देश में आ रही है।'
सुशांत के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि
राजू श्रीवास्तव के अनुसार,' ड्रग्स पर अंकुश लगाकर ही उम्दा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को देश सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है।'
जया बच्चन रवि किशन की बातों को समझ नहीं पाई
राजू श्रीवास्तव ने कहा ,' रवि किशन ने बिल्कुल ठीक कहा है। जया बच्चन ने जो भी कुछ कहा है, मुझे लगता है कि उन्होंने बातों को पूरी तरह से सुना नहीं या वो समझ नहीं पाईं। मैं चाहता हूं कि हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद न हो।'
रवि किशन ने भी की थी मांग

आपको बता दें कि हाल ही में रवि किशन ने भी ड्रग माफिया को लेकर बॉलीवुड की जांच के लिए मांग की थी जिसके बाद जया बच्चन ने उनका नाम लिए बिना ही अपना गुस्सा जाहिर किया था।

अन्य समाचार