दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले 4 हजार के पार आए है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। मामलों में उतार-चढ़ाव आना लगा हुआ है।
हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4263 नये मामले सामने आये है। जबकि 36 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दिन में दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों से 3081 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके है।
दिल्ली में नये संक्रमण मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुके है। इस महामारी के कारण 4806 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 91 हजार लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगभग 30 हजार मरीज सक्रिय है। वहीं इस समय में दिल्ली में 16576 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
दिल्ली में मृत्यु दर 2.13 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 10.05 प्रतिशत है। मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1560 हो गई है।
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन ने मंगलवार को बताया कि 62 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें 10398 आरटी-पीसीआर जांच और 52271 रैपिड एंटीजन जांच की गई थी।
वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 22 लाख से अधिक जांच हो चुकी है।
कोविड अस्पतालों में इस समय 8 हजार के करीब बेड खाली है और 7 हजार के करीब मरीजों का इन अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 4 हजार के लगभग बेड उपलब्ध है और 2200 के मरीजों का उपचार चल रहा है।