नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने खूबसूरत लुक और शानदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अक्सर इंटरनेट पर सारा अली खान का खूबसूरत लुक वायरल रहता हैं। हाल ही में सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। फोटो में सारा अली खान पूल में खड़ी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके काजल को काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल सारा अली खान ने ब्लू कलर काजल लगाया हुआ है।पिछले काफी समय से ब्लू काजल और लाइनर ट्रेंड में हैं। सारा अली खान ने फिल्म सिंबा में ब्लू मस्कारा का यूज किया था जिसके बाद ब्लू मस्काराका काफी ट्रेंड देखने को मिला था। वहीं अब एक्ट्रेस ने ब्लू काजल लगाया हैं। उनका ये ब्लू काजल गर्ल्स को काफी पसंद आ रहा हैं।सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की हैं। जिसमें वह ब्लू काजल लगाएं हुए नजर आ रही हैं। सारा के फैंस उनका ये ब्लू काजल एक्सपेरिमेंट काफी पसंद आ रहा हैं। सारा अली खान ने स्काई ब्लू इयररिंग्स और ब्लू काजल लगया हुआ हैं।
खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आप भी ब्लू काजल का यूज कर सकती हैं।इन दिनों ब्लू आईमेकअप का काफी ट्रेड देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड स्टार से लेकर आम महिलाएं ब्लू स्मोकि आई मेकअप काफी पसंद कर रही हैं। ब्लू आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप अपनी आईलिड पर ब्लू कलर के आईशैडो लगाएं। इसके बाद ब्लैक आइ लाइनर और ब्लैक मस्कारा लगाएं। ये लुक आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।