बुधवार का दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा तीक्ष्ण बुद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास माना जाता है।भगवान गणेश को पीला रंग अत्यंत प्रिय है। इसलिए इनकी पूजा में पीले रंग के पुष्प का प्रयोग करना चाहिए। गणेश जी की पूजा में पूजन सामग्री ऊँ गं गणपतये नम, या श्री गणेशाय नम इस मंत्र से गणेश जी को अर्पित कर सकते हैं।
बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी दुखों का निवारण होता है और घर में धन और संपत्ति के साथ-साथ समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है।
गणेश जी की पूजा सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है। बुधवार के दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें। बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए।
बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है। बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए।
बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें। बुधवार के दिन इस मंत्र से भगवान गणेश की पूजा सभी अर्थों में लाभकारी माना जाता है। साथ ही सभी प्रकार के संकटों के मुक्ति पाने के लिए भी यह मंत्र विशेष फलदायी है। बुधवार के दिन श्रीगणेश मंदिर जाकर दान करें। दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान गणेश भक्तों पर अपनी कृपा बनाएं रखते हैं।