बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लेकर चर्चा अब आम हो गई है. कई सितारों के बच्चे बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं तो कई इसकी तैयारी में हैं. लेकिन इन्ही में से कुछ स्टार ऐसे हैं जो डेब्यू के पहले से ही अपनी फैन फॉलोइंग के चलते चर्चा में रहते हैं. जी हां इन्ही में से एक हैं.
टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ. कृष्णा अपने इंस्टाग्राम एकाउंट और इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोई भी तस्वीर शेयर करती हैं वो वायरल हो ही जाती है. हाल ही में उन्होंने स्विमसूट पहनकर बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है. जो शेयर करते ही वायरल हो गई है. आप भी देखिए उनकी ये खास तस्वीर.
इस तस्वीर में कृष्णा एक लाल स्विमसूट में नजर आ रही हैं. जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर पर लिखा है "इन माय एलिमेंट." कृष्णा अक्सर अपनी हॉट फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिस वजह से वो हमेशा चर्चा में रहती हैं. जहां एक तरफ टाइगर श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत अलग रखते हैं और उसे कभी सोशल मीडिया पर नहीं आने देते वहीं उनकी बहन अपने बॉयफ्रेंड के साथ खूब फोटो शेयर करती रहती हैं.
Sydney Winter/Spring 2020 ?
A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on Sep 1, 2020 at 5:43am PDT
कृष्णा की आए दिन उनकी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती है. कृष्णा श्रॉफ ने भले ही फिल्मों में कदम नहीं रखा हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.
?
A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on Jun 5, 2020 at 4:12am PDT
[ ं : OMG :अर्शी खान को नहीं पता था POK का फुलफॉर्म, ट्विटर यूजर्स ने उड़ाई धज्जियां, देखिए ये मीम्स ]
Beach, please. ?
A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on Jul 6, 2020 at 3:35am PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh