इनसे करें परहेज: श्राद्ध तिथि वाले दिन तेल लगाने, दूसरे घर का अन्न खाने और स्त्री प्रसंग से परहेज करें। श्राद्ध में राजमा, मसूर, अरहर, गाजर, कुहड़ा, गोल लौकी, बैंगन, शलजम, हींग, प्याज-लहसुन, काला नमक, काला जीरा, सिंघाड़ा, जामुन, पिप्पली, कैंथ, महुआ और चना आदि वस्तुओं का प्रयोग ना करें। इन वस्तुओं को श्राद्ध में वर्जित माना गया है। श्राद्ध में इनका करें प्रयोग: श्राद्ध में धान, गेहूं, जौ, तिल, सरसों का तेल, मूंग आदि ग्रहण कर सकते हैं, इसके अलावा आम, आंवला, अनार, खीरा, नारियल, खजूर का सेवन भी अच्छा माना जाता है। केले का फल श्राद्ध में नहीं चढ़ाना चाहिए, ना ही इसका सेवन करना चाहिए।