कोरोना की वजह से अभी सब कॉलेज, स्कूल आदि बंद है, लेकिन जब भी आपके कॉलेज शुरू होंगे तो आपमें से काफी लोग एक से बढ़कर एक ड्रेस भी खरीदेंगे। अब कॉलेज जायेंगे और लोग आपकी ओर गौर न करे तो इसमें कुछ मजा नहीं है। अब अगर आप थोड़ा सा चर्चा में आना चाहते है और अपने कॉलेज में सबकी अटेंशन पाना चाहते है तो ये लेख ख़ास आप ही के लिए है
जान पहचान
अगर अपने ग्रुप में सिक्का चलाना है तो इसके लिए अगर आपकी जानकारी कॉलेज के चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक है तो आपके पास लोगों का तांता लगा रहेगा। आपने भी देखा होगा की कॉलेज में कुछ लोग टीचर या फिर अन्य स्टाफ के करीबी होते है तो उनके दोस्त भी बढ़ जाते है और फेमस भी हो जाते है।
छात्र नेता
अगर आप छात्र नेता है तो आपके इर्द गिर्द हमेशा ही लोग घेरे रहेंगे चाहे मामला कैसा भी हो आप हमेशा ही डिमांड में रहेंगे। आपके पास ऐसे लोगों की भीड़ रहेगी जिन्हे कुछ काम कराना हो या फिर एप्लीकेशन पास करानी हो।
बॉयफ्रेंड के साथ नाईट सफ़र पर जाते समय, इन बातों का विशेष…
हर शादीशुदा महिला को ध्यान में रखना चाहिए, द्रौपदी द्वारा…
इस जगह पर बांधे काला धागा, 3 दिन बाद हर चीज आपके कदमों में…
गर्लफ्रेंड या पत्नी के प्यार में पूरी तरह डूब जाते है ये 5…
संगीत की समझ
यदि आपका संगीत की अच्छी जानकारी है तो समझिये की आपकी निकल पडी क्योकी कॉलेज के फेस्ट और दूसरे समारोह के मौके पर आपकी डिमांड तो रहेगी ही वैसे भी आप चाहे तो अपना बैंड तैयार कर सकते है।
फोटोग्राफी करने वाले
अगर आप फोटोग्राफी के जानकार है तो आप खुद ही फेमस हो जाएंगे क्योकी कॉलेज के समारोह आदि में आप और कैमरे की डिमांड लगी रहेगी और लोग फोटो खिचाने के लिए आपके पास रहना चाहेंगे।
शान की सवारी
कॉलेज में जिस लड़के के पास कूल बाइक या फिर शानदार कार होती है ऐसे लड़के अपनी सवारी के कारण पूरे कॉलेज में फेमस हो जाते है और ऐसे लोगों के पास दोस्तों की कोई कमी नही रहती।