उप्र : यमुना में डूबकर 2 नाबालिग बच्चों की मौत

फतेहपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। फतेहपुर जिले के के दतौली गांव में नहाने गए दो नाबालिग बच्चों की यमुना नदी में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी।मृतक का पहचान हर्ष अवस्थी (15 वर्ष) और गोरे (11 वर्ष) के रूप में हुई, जो सोमवार को नदी में डूब गए थे, लेकिन उनका शव मंगलवार को बरामद किया गया।

ललौली पुलिस स्टेशन प्रभारी संदीप तिवारी ने कहा, सोमवार शाम को दोनों नाबालिग बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे, जहां से वे रात तक घर वापस नहीं पहुंचे, जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया।
परिवार के सदस्यों को आखिरकार बच्चों के कपड़े और साइकिल हाथ लगे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बगैर शवों को ले जाना चाहते थे।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके

अन्य समाचार