Facebook मंच पर गलत इरादा रखने वाले लोगों को और इसका दुरूपयोग करने वालो को हटाने के लिए हमारे पास विशेष टीमें:- फेसबुक प्रवक्ता

फेसबुक कर्मचारी के लिखे गये आंतरिक पत्र के हवाले से इस बारे में रिपोर्ट दी है. पत्र फेसबुक की पूर्व डाटा वैज्ञानिक शोफी झांग ने लिखा है. इसमें कहा गया है कि कई देशों की सरकार तथा राजनीतिक दलों के प्रमुख फर्जी खातों का इस्तेमाल कर जनमत को प्रभावित करते हैं.

फेसबुक के प्रवक्ता ने इस बारे में मंगलवार को कहा, "हमने गलत इरादा रखने वाले लोगों को अपने मंच का दुरूपयोग करने से रोकने के लिये विशेष टीमें बनायी है जिसमें प्रमुख विशेषज्ञ शामिल हैं.
इसी का परिणाम है कि अप्रामाणिक व्यवहार में शामिल 100 से अधिक नेटर्क को मंच से हटाया गया है. फेसबुक का यह बयान कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी के आरोप के बाद आया है.
कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने अपने मंच पर फर्जी खाता रखने वालों की अनदेखी या कार्रवाई में ढीला रुख अपनाया. इन खातों के जरिये वैश्विक स्तर पर चुनावों और राजनीतिक मामलों को प्रभावित करने का प्रयास किया गया.
प्रवक्ता ने कहा कि अप्रामाणिक या गलत इरादों वाली गतिविधियों के साथ मंच का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ काम करना कंपनी की प्राथमिकता है.
उसने कहा, "हम कार्रवाई या उसके बारे में सार्वजनिक रूप से कोई दावा करने से पहले हर मामले की सावधानीपूर्वक जांच करते हैं. इसमें झांग द्वारा उठाया गया मसला भी शामिल है.

अन्य समाचार