भोजपुर । आग से झुलसी एक अधेड़ महिला की मौत मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जिसके बाद कोहराम मच गया। मृतका 53 वर्षीय उषा देवी बक्सर जिले के बगेनगोला गांव निवासी राजदेव प्रसाद की पत्नी थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी कि उसी दौरान आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते वह गंभीर रूप से झुलस गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत कुछ चिताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया ।हालांकि, परिजन उन्हें पटना नहीं ले जाकर सदर अस्पताल में ही इलाज करा रहे थे। जहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव लेकर चले गए।बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र संटू,चंदन एवं एक पुत्री नीलम देवी है। हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। इस हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
प्रशिक्षण में महिला शिक्षकों को सिखाए गए ईवीएम के गुर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस