Sushant के फार्महाउस मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा, पार्टी में आती थीं sara, फिर आने लगीं RheaRelated Story

Sushant के फार्महाउस मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा, पार्टी में आती थीं sara, फिर आने लगीं Rhea

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फार्महाउस पर एनसीबी ने छापा मारा है। इस बीच रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और शौविक चक्रवर्ती से एनसीबी पहले से ही पूछताछ कर रही है। ड्रग्स ऐंगल केस में नए नाम और नई चीजें सामने आ रही हैं। इस बीच सुशांत के फार्महाउस की भी तलाशी ली गई जहां कई बातों का खुलासा हुआ। एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सुशांत के यहां पार्ट‍ियों में एक्ट्रेस सारा अली खान आती थीं। उनके बाद रिया चक्रवर्ती आने लगीं।

मैनेजर रईस ने बताया कि सुशांत के फार्महाउस में पार्टीज होती थी जहां कई बॉलीवुड सितारे आते थे। मैनेजर ने सारा अली खान का नाम भी लिया। सारा के बाद ही रिया चक्रवर्ती फार्महाउस आईं। मैनेजर ने यह भी बताया क‍ि उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा लेक‍िन उनकी पार्ट‍ियों में स्मोकिंग पेपर मंगाए जाते थे। ये किसलिए मंगाए जाते थे इसका उन्हें पता नहीं। आगे मैनेजर ने बताया कि अप्रैल में रिया का आना जाना शुरू हुआ था। 31 अप्रैल को फार्महाउस में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट किया गया था जिसमें रिया के माता पिता भी आए थे।
मैनेजर ने सुशांत के बारे में भी कुछ बातों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब सुशांत यूरोप ट्र‍िप से लौटे तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। 'वो आईलैंड भी जाते थे बोट‍िंग करते थे लेक‍िन इतना पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।' इससे पहले सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने ही कहा कि सुसाइड से एक दिन पहले एक्टर ने फार्महाउस में रह रहे अपने तीन पेट डॉग्स के नाम फंड ट्रांसफर किए थे।
मालूम हो कि सुशांत सुसाइड केस के ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में रिया ने एनसीबी को बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी बताए थे। इनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत और सिमोन खम्बाटा का नाम भी शामिल था। पवना डैम पर बने 'आपती गवंडे' नाम के जिस आईलैंड पर सुशांत जाते थे उसपर भी एनसीबी की नजर है। एनसीबी ने जिस शख्स से बयान लिए उसके मुता‍बिक आईलैंड पर सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती कई बार आईं। सुशांत के साथ सारा अली खान 4-5 बार आईं। सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर भी आ चुकी हैं।
इन एक्ट्रेसेज के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ दीपेश सावंत, सैमुएल मिरांडा, शोविक, जैद भी 'आईलैंड पर कई बार आए। यहां जमकर नशे वाली पार्टी होती थी। शराब चलती थी, गांजा और नशा किया जाता था। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस और आईलैंड पर हुई पार्टी में शामिल हुए बाकी लोगों पर भी एनसीबी की नजर है। अब तक इन फिल्मी हस्तियों को समन नहीं भेजा गया है, लेकिन आने वाले दिनों में समन भेजा जा सकता है।

Related Story

अन्य समाचार