कंगना की ड्रग्स जांच होती है तो संजय दत्त और फरदीन खान भी हो : पायल रोहतगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी पूरी तरह से कंगना के सपोर्ट में उतर चुकी हैं. पायल लगातार कंगना के विरोधियों को सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं. एक्ट्रेस की आजतक से हुई अपनी खास बातचीत में उन्बहोंने बताया कि "मैं मानती हूं कि कंगना ने मुंबई की तुलना POK से की जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन जिस तरह से शिवसेना ने उन्हें धमकी दी और उनके साथ जो व्यवहार किया वो पूरी तरह से गलत था, महाराष्ट्र सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि आपको ये कुर्सी महाराष्ट्र के लोगों ने दी है और अब आप उन्ही लोगों को धमकी दे रहे हैं जो आपके खिलाफ बोलते हैं.'

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on Sep 15, 2020 at 4:23am PDT

एक्ट्रेस ने कंगना के बाद सुशांत के मुद्दे पर भी बात की और कहा 'सुशांत की असामायिक मौत से देशभर के लोगों को बुरा लगा जिसकी वजह से देखते ही देखते ये एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया लेकिन अगर आप ये कहें कि कंगना की वजह से सुशांत केस प्रभावित हुआ है तो मैं ये नहीं मानती हूं क्योंकि जो सीबीआई है, एनसीबी है उन्हे कंगना-महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई से क्या लेना देना है वो तो जिस काम के लिए मुंबई आए हैं वही काम करेंगे.'
[ ं : एक्टर राजकुमार राव के साथ सुशांत की थी अच्छी दोस्ती, बहन कीर्ति ने शेयर किया वीडियो ]
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए पायल ने कहा "हमें कंगना के अतीत, सुशांत सिंह की मौत और अभी जो लोग ड्रग्स केस में फंसे हैं उनमें फर्क समझने की जरूरत है. ऐसे तो संजय दत्त ने भी ड्रग्स का सेवन किया था तो संजय दत्त के ऊपर भी जांच करो, फरदीन खान ने भी ड्रग्स का सेवन किया था उसकी भी जांच होनी चाहिए, फराह अली खान के पति के ऊपर भी ड्रग्स मामले की जांच बिठाओ क्योंकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वो पकड़े गए थे."
A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on Sep 15, 2020 at 2:49am PDT

पायल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानीजाती रही हैं, एक्ट्रेस ने कई बार बॉलीवुड के बड़े मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है. जिस वजह से वो हमेशा चर्चा में रहती हैं.

अन्य समाचार