Covid-19 : दिल्ली के प्रदेश भाजपा कार्यालय में 17 लोग कोरोना संक्रमित

भाजपा के दिल्ली स्थित प्रदेश कार्यालय में 17 लोग कोरोना (Covid-19) संक्रमित पाए गए हैं. कोविड- 19 जाचं के बाद 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली इकाई के मीडिया सेल के प्रमुख ने यह जानकारी दी. कार्यालय में कई नेताओं के संक्रमित होने के बाद एहतियात के तौर पर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में सभी लोगों की कोरोना जांच कराई गई जिसके बाद 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बताया गया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाकी लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. बता दें इससे पहले मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी समेत 26 सांसद कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सभी सांसदों की सत्र चलने से पहले कोरोना जांच की गई थी. मालूम हो कि संसद में उन्हीं सांसदों को जाने की अनुमति थी जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हो.

- Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2020
ये सांसद पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया (बीजेपी) , हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) , मिनाक्षी लेख (बीजेपी) , सुकांता मजूमदार (बीजेपी) , अनंत कुमार हेगड़े (बीजेपी), गोद्देती माधावी (वाईआरएससी), प्रतापराव जाधव (शिवसेना), जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी), विद्युत वरण महतो (बीजेपी), प्रधान बरुआ (बीजेपी), एन रेद्देप्पा (वाईआऱएससी), सेलवम जी (डीएमके), प्रताप राव पाटिल (बीजेपी), रामशंकर कठेरिया (बीजेपी), प्रवेश साहिब सिंह (बीजेपी), सत्यपाल सिंह( बीजेपी), और बीजेपी के रोडमल नागर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
दिल्ली में 2.25 लाख हुई संक्रमितों की संख्या
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,263 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.25 लाख हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से मंगलवार को 36 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,806 हो गई. दिल्ली में 29,787 संक्रमित इलाज करा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 62,000 से ज्यादा जांच की गई. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,796 हो गई है.

अन्य समाचार