माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा है कि भारत वैक्सीन उत्पादन के मामले में आगे है। हमें कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में भारत के सहयोग की जरुरत है। एक न्यूज एजेंसी के साथ साक्षात्कार में बिल गेट्स ने कहा कि मुझे इसे लेकर बहुत उम्मीद है कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोरोन वायरस की कई वैक्सीन का अंतिम चरण होंगी।
बिल गेट्स ने कहा कि इसकी काफी संभावना है कि भारत में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बहुत बड़ी मात्रा में अगले साल होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उत्पादन को लेकर पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। विकासशील देशों के लिहाज से देश में उस क्षमता की तलाश की जा रही है, उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब बिल गेट्स ने कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को लेकर भारत की क्षमता पर विश्वास प्रकट किया है .
इससे पहले उन्होंने जुलाई में भी कहा था कि भारत के पास इतनी ताकत है कि वह पूरी दुनिया के लिए कोरोना की वैक्सीन बनाकर उसकी सप्लाई कर सके। बिल गेट्स का कहना था कि भारतीय दवा इंडस्ट्री केवल अपने देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन बनाकर सप्लाई करने की ताकत है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद