सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जारी है। इस केस में ड्रग एंगल की जांच एनसीबी द्वारा की जा रही है। हाल ही में इस केस में सारा और रकुल प्रीत जैसी एक्ट्रेस के नाम भी सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए हैं लेकिन अभी तक सभी नामों का खुलासा नहीं हो पाया है।
शेखर सुमन ने कसा तंज
वहीं अब इस पर शेखर सुमन ने भी ट्वीट कर तंज कसा है। शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा ,' रिया ने सारा और रकुल का नाम लिया, सारा कुल ही बदनाम हो गया।'
नहीं मिली जमानत
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया है। रिया को 22 सिंतबर तक जेल में ही रहना होगा। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि रिया और उनके भाई की जमानत के लिए उनके वकील जल्द हाई कोर्ट का रूख कर सकते हैं।
इतने लोग किए जा चुके हैं गिरफ्तार
आपको बता दें कि अभी तक रिया समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत भी हैं। इसके अलावा, रिया का भाई शोविक और छह कथित ड्रग पेडलर भी अरेस्ट किए जा चुके हैं।