कोरोना काल में मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. नियमें में बदलाव के तहत आज सुबह पहले राज्यसभा (Rajya sabha Live Updates) की कार्यवाही शुरू हुई जो एक बजे तक चली. इसमें बॉलीवुड और ड्रग्स के कथित कनेक्शन की खबरों पर जय बच्चन के बयान के बाद हंगामा हो गया. राज्यसभा में आज एयरक्राफ्ट (संसोधित) बिल भी पारित किया गया. अब लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
बता दें कि ऐसा सांसदों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए किया गया है. आज राज्यसभा में क्या-क्या हुआ, सभी ताजा अपडेट्स यहां जानिए
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में कोरोना पर बोले हर्षवर्धन, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 77.65 फीसदी और मृत्यु दर 1.67 फीसदी है. प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में 3,320 केस और 55 मौत हैं. दुनिया के नजरिए से यह यह काफी अच्छी स्थिति है.
राज्यसभा में एयरक्राफ्ट (संधोधन) बिल, 2020 पास हुआ
कोराना काल में एयरलाइंस के लिए उठी मांग
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि फिलहाल 4 से 5 प्रतिशत लोग साल में सिर्फ एक बार फ्लाइट से सफर करते हैं. लेकिन अगर यह नंबर 10-15 फीसदी हुआ तो हमें बड़ी संख्या में एयरपोर्ट और एयरक्राफ्ट चाहिए होंगे. कोरोना काल में एयरलाइंस सेक्टर की स्थिति ठीक नहीं है. कृपया सरकार इनकी मदद करे.
जय बच्चन के बयान पर रवि किशन की सफाई
'मेरे पास कोई थाली नहीं है. मैंने खुद ही भोजपुरिया थाली बनाई और उसमें लिट्टी चोखा डाला और अपने सर पर लेकर घूम रहा हूं. मैंने 650 फिल्में की है. मैं मेहनत करके आया हूं. मैंने सोचा था कि जया बच्चन मेरा समर्थन करेंगी. फिल्म इंडस्ट्री में सभी ड्रग्स नहीं लेते. लेकिन जो लेते हैं वह दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के खात्मे के प्लान के साथ काम कर रहे हैं. जब जया जी और मैं इंडस्ट्री में आए थे तो माहौल ऐसा नहीं था. लेकिन अब हमें मिलकर इसे बचाना है.' बता दें कि जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान का जिक्र कर बॉलीवुड की बात की थी.
एयर इंडिया है तो हिंदुस्तान है: टीएमसी सांसद
टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'भारत सरकार की इस बात के लिए तारीफ होनी चाहिए कि वंदे भारत मिशन के तहत बाहर फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है. लेकिन यह कर कौन रहा है. यह एयर इंडिया ने किया. कृपया कोई तरीका निकालकर इसे बिकने से बचाएं. एयर इंडिया है तो हिंदुस्तान है.'
अडानी ग्रुप को गलत तरीके से सौंपा गया एयरपोर्ट का काम: कांग्रेस
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल राव ने राज्यसभा में अडानी ग्रुप पर निशाना साधा. उन्होने बोला कि अडानी ग्रुप को 6 हवाई अड्डों को चलाने और विकसित करने का काम सौंपा गया. राव ने कहा कि यह कानून की अनदेखी है कि सिर्फ एक निजी कंपनी को सब दिया गया. उन्होंने दावा किया कि इसके लिए नियमों भी बदलाव किए गए.
कोरोना पर टीएमसी सांसद का नोटिस
टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने राज्यसभा में कोरोनावायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पर चिंता जताते हुए शून्य काल नोटिस दिया है.
बॉलीवुड को गटर बोला गया: जया बच्चन
राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों ने इस इंडस्ट्री में ही नाम बनाया वे लोग आज इसे गटर बता रहे हैं. इससे में बिल्कुल सहमत नहीं हूं. आशा है सरकार ऐसे लोगों को ऐसी भाषा इस्तेमाल करने से रोकेगी.
मनोरंजन जगत हो रहा साजिश का शिकार: जया बच्चन
समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने आरोप लगाया कि मनोरंजन जगत के खिलाफ साजिश रचकर उसे बर्बाद करने की कोशिश हो रही है. जया बच्चन ने कहा कि सरकार को सोशल मीडिया पर हो रहे फिल्म जगत के विरोध के लिए कुछ करना चाहिए. उन्होंने लोकसभा के कुछ सांसद (जो पहले फिल्म जगत का हिस्सा थे) पर इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.'