जनाब लॉकडाउन में बाहर गए तो यूपी पुलिस ने करवाया थाने में डांस

जयपुर, कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन की स्थिति हो गई थी। लेकिन सख्त नियमों के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे. पुलिस प्रशासन भी लोगों को समझाकर थक सा गया था। लेकिन इन दिनों नियम तोड़ने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

, जिसे पुलिस ने डांस करने की सज़ा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर नियम तोड़ने पर एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक थाने में है और उसके चारों तरफ पुलिस है और वो डांस कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सदर कोतवाली इलाके के नया शहर चौकी से वायरल हुआ था। चौकी इंचार्ज भी अपने स्टाफ के साथ युवक के डांस का मजा लेते हुए नजर आए।
वहीं युवक ने भी सज़ा को स्वीकार करते हुए सपना चौधरी के गाने पर जमकर डांस किया। पुलिस ने अब तक कई लोगों को नियम का पालन न करने वालों को पीटते हुए ही देखा था, लेकिन ये डांस करने का वीडियो ज़रा हटके है।
बताया जा रहा है कि जब यह मामला इटावा एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंचा तो उन्होंने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया. गौरतलब है कि पुलिस ने सज़ा के तौर पर करवाए गए डांस की वीडियो भी बनाया।

अन्य समाचार