देर रात करीना-करिश्मा और आलिया संग सेलिब्रेट किया रिद्धिमा कपूर ने अपना बर्थडे, देखिए तस्वीरेंRelated Story

देर रात करीना-करिश्मा और आलिया संग सेलिब्रेट किया रिद्धिमा कपूर ने अपना बर्थडे, देखिए तस्वीरें

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस बर्थडे पर रिद्धिमा के पास उनके पापा नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों ने उनका ये बर्थडे काफी शानदार सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन की तस्वीरें रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बहन करीना-करिश्मा और दोस्तों शामिल रहे।

Family ❤️
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 14, 2020 at 2:31pm PDT

रात 12 बजे रिद्धिमा कपूर ने अपना बर्थडे केक काटा और घर पर एक छोटी पार्टी रखी थी। इस दौरान रिद्धिमा कपूर ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है, जिसमे बर्थडे गर्ल काफी खूबसूरत लग रही है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- फैमिली। इस दौरान करीना सफेद शर्ट और काले रंग के बॉटम में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जबकि करिश्मा ने फ्लोरल आउटफिट में नजर आईं। वहीं, आलिया इस पार्टी नाइट में कैजुअल लुक में नजर आईं.

@brat.man @neomagupta @neetu54 @surilyg @anshumansinghania @shwetabhartiasinghania @manishmalhotra05 @ambika.jain @tanishamohan @paragguptanyc @rishneotiaran @devyaniseth @tanishamohan @rajatsuri @anissamalhotrajain @therealarmaanjain @aadarjain @rimosky @akshaysahni82 @adhiraths @ishita2205 @drjaishreesharad @nritis @karanm14 @aliaabhatt @manavgangwani @shalini.passi @renucalil @nandanitasha @anmolsud @paayal.gupta @shabskofficial @paragguptanyc @aadarjain @kapil_edc @sameergupta20 @neha1.0 @sakshi.kohli @charoo.chawla @arjunmahajan77
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 14, 2020 at 1:20pm PDT

वहीं रिद्धिमा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसे सभी ने मिलकर उन्हें छोटा सा सरप्राइज दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे सबसे अच्छा बर्थडे सरप्राइज बताया और सभी का शुक्रिया किया। वीडियो को देखने के बाद रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) रुक नहीं पाईं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर किया।

#Rjewellery #riddhimakapoorsahnijewellery #uncutdiamondjewellery For further details on a piece & to place an order please write to us on [email protected] Team RKS will assist you at the earliest
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 11, 2020 at 8:33pm PDT

दरअसल, रणबीर, आलिया, नीतू, रिद्धिमा के पति भरत साहनी, अधार जैन, अरमान जैन और परिवार के अन्य सदस्य और दोस्त 'आप जैसा कोई मेरे जीवन में' गीत की धुन पर थिरकते हुए रिद्धिमा को बर्थडे सरप्राइज दे रहे हैं। वीडियो में डांस करते हुए रणबीर-आलिया सेम कलर के आउटफिट्स कैरी किए हुए हैं। रिद्धिमा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, बेस्ट बर्थडे सरप्राइज आप सभी का शुक्रिया। इस वीडियो में उन्होंने 40 लोगों के टैग किया है।

Related Story

अन्य समाचार