मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सत्र के आखिरी दौर में बिकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स बीते सत्र से 98 अंक फिसलकर 38,757 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 24 अंक फिसलकर 11,440 पर ठहरा।
कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन सत्र के आखिर में ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आ गई।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 97.92 अंकों यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24.40 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,440.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 218.96 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.51 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,230.16 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,573.17 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 75.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,540.15 पर खुला और 11,568.90 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,383.55 रहा।
हालांकि बीएसई का मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 228.07 अंकों यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 14,887.69 पर जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 586.96 अंकों यानी 4.03 फीसदी उछाल के साथ 15,145.23 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में तेजी रही, जबकि 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचसीएल टेक (10.24 फीसदी), टीसीएस (5.00 फीसदी), इन्फोसिस (3.44 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.36 फीसदी) और टाइटन (1.81 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (3.46 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.91 फीसदी), पावरग्रिड (2.06 फीसदी), एसबीआईएन (2.05 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.91 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (4.76 फीसदी), रियल्टी (3.85 फीसदी), टेक (3.57 फीसदी), कंज्यूर ड्यूरेबल्स (3.40 फीसदी) और औद्योगिक (2.16 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (2.09 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.56 फीसदी), वित्त (1.31 फीसदी), ऊर्जा (0.67 फीसदी) और एफएमसीजी (0.48 फीसदी) शामिल रहे।
-आईएएनएस
पीएमजे/एसजीके