बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद से NCB ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) की टीम मुंबई से लेकर गोवा तक छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में अब NCB ने सुशांत के लोनावला वाले फार्महाउस की तलाशी ली है. NCB की इस तलाशी में सुशांत के घर से कई सारी चीजे मिली हैं. जिसमें हुक्का पीने वाला सामान जिसे बड, गांजा पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है मिला. इसके अलावा कुछ दवाएं भी मिली है.
- vaishaliraj Justice for sushant (@Rajeshw61113026) September 14, 2020 इन दिनों NCB की नजर सुशांत के फार्महाउस पर आने वाले लोगों पर है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCB उन सारे लोगों से बहुत जल्द पूछताछ कर सकती है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से जुड़े भी कई सारे नाम हैं. वहीं सुशांत के घर से कई सारे ऐशट्रे भी मिलें हैं. जिनमें सिगरेट पिने बाद राख को फेका जाता है, इसका मतलब ये तय है कि उनके साथ उनसे मिलने आने वाले लोग इन चीजों का सेवन जरुर करते होंगे. [ ं : Sushant Drug Case : NCB ने मुंबई, गोवा में की ताबड़तोड़ छापेमारी, 6 लोग गिरफ्तार ] हाल ही में NCB की टीम ने मुंबई से करमजीत सिंह आनंद (23) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गांजा और चरस जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. एक गांजा सप्लायर, डिवान एंथनी फर्नांडीस, को दो अन्य लोगों के साथ दादर (पश्चिम), मुंबई से गिरफ्तार किया गया. एनसीबी ने उनके पास से आधा किलो गांजा बरामद किया है. इसके अलावा, अंकुश अरेंजा (29) नाम के एक शख्स को पवई से पकड़ा गया था. अरेंजा को करमजीत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के रिसीवर के रूप में बताया गया है. एनसीबी ने अरेंजा के पास से 42 ग्राम चरस और 1,12,400 रुपये नकद बरामद किए हैं. इस कड़ी में अब लगातार छापेमारी जारी है जहां NCB लगातार लोगों को पकड़ रही है. बता दें सुशांत का फार्महाउस मुंबई से दूर लोनावला में स्थित है. उन्होंने यह फार्महाउस रेंट पर ले रखा था. वे अक्सर यहां आते-जाते रहते थे. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- vaishaliraj Justice for sushant (@Rajeshw61113026) September 14, 2020
इन दिनों NCB की नजर सुशांत के फार्महाउस पर आने वाले लोगों पर है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCB उन सारे लोगों से बहुत जल्द पूछताछ कर सकती है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से जुड़े भी कई सारे नाम हैं. वहीं सुशांत के घर से कई सारे ऐशट्रे भी मिलें हैं. जिनमें सिगरेट पिने बाद राख को फेका जाता है, इसका मतलब ये तय है कि उनके साथ उनसे मिलने आने वाले लोग इन चीजों का सेवन जरुर करते होंगे.
[ ं : Sushant Drug Case : NCB ने मुंबई, गोवा में की ताबड़तोड़ छापेमारी, 6 लोग गिरफ्तार ]
हाल ही में NCB की टीम ने मुंबई से करमजीत सिंह आनंद (23) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गांजा और चरस जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. एक गांजा सप्लायर, डिवान एंथनी फर्नांडीस, को दो अन्य लोगों के साथ दादर (पश्चिम), मुंबई से गिरफ्तार किया गया. एनसीबी ने उनके पास से आधा किलो गांजा बरामद किया है. इसके अलावा, अंकुश अरेंजा (29) नाम के एक शख्स को पवई से पकड़ा गया था. अरेंजा को करमजीत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के रिसीवर के रूप में बताया गया है. एनसीबी ने अरेंजा के पास से 42 ग्राम चरस और 1,12,400 रुपये नकद बरामद किए हैं. इस कड़ी में अब लगातार छापेमारी जारी है जहां NCB लगातार लोगों को पकड़ रही है. बता दें सुशांत का फार्महाउस मुंबई से दूर लोनावला में स्थित है. उन्होंने यह फार्महाउस रेंट पर ले रखा था. वे अक्सर यहां आते-जाते रहते थे.