शिक्षा मंत्रालय की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की तारीखों को स्थगित कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि NET और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चर रिसर्च (ICAR) की परीक्षा की तारीख एक साथ पड़ रही थीं.
मालूम हो कि इससे पहले यह परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर के बीच में होने वाली थी, लेकिन अब NET 24 सितंबर से कराया जाएगा. एनटीए की सीनियर डायरेक्टर साधना पराशर ने बताया कि 16, 17 , 22 और 23 सितंबर से एजेंसी ICAR की परीक्षा आयोजित करा रही है. इसको देखते हुए UGC-NET 2020 परीक्षा अब 24 सितंबर से कराई जाएगी.
उन्होंने आगे कहा, "कुछ ऐसा भी उम्मीदवार थे, जो दोनों ही परीक्षाओं में बैठने वाले थे, उनके अनुरोध पर ही यह फैसला लिया गया है. सब्जेक्ट और शिफ्टवाइज सही समय की जानकारी बाद में अपलोड की जाएगी."
30 हजार लोगों को नौकरी देगी ये ई-कॉमर्स कंपनी, 10 अक्टूबर से पहले करें ट्राय
कोविद-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण कई अन्य परीक्षाओं के साथ जून 2020 की कई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. विभिन्न परीक्षाओं का नया शेड्यूल NTA की तरफ से अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था.
वहीं NEET की परीक्षा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 15.97 लाख रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 14.37 लाख छात्र NEET परीक्षाओं में उपस्थित हुए. कुछ लोग परीक्षाओं के संचालन पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन हम जानते थे कि छात्रों को एक साल बर्बाद नहीं करना चाहिए.