जयपुर, PUBG अर्थात प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड्स, इससे आज कल स्मार्टफोन रखने वाला हर युवा परिचित है और उनके अभिभावक उनसे कई ज़्यादा। इस गेम को बहुत ही कम समय के अंदर काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है।रोज इस गेम के कई तरह के मामले सामने आ रहे है।जिनके बारे में जानकर रूह कांप जाती है।
हमारे देश के लाखों युवाओं को भी यह अपनी चपेट में डाक्टरों के मुताबिक पबजी गेम बच्चों और युवाओं को हिंसक बना रहा है। ले चुकी है और अब इसके खतरनाक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।दुनिया में ऐसे कई मोबाइल गेम है जो बेन हो रखे है।
आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएँगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला दिल्ली से सामने आय़ा है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर एक पोते ने अपने दादा के खाते में से लोखों रूपये पबजी के चक्कर में गवां दिए।
बताया जा रहा है कि एक 15 साल के पोते ने अपने दादा के अकाउंट के 2,34,000 रुपए पब्जी मोबाइल में एक रैंक हासिल करने के लिए खर्च दी। इस बात का खूलासा तब हुआ जब पैसे कटने का मोबाइल पर संदेश आया। जिसके बाद उन्होने तुरंत बैक से संपर्क किया। उनके पेंशन खाते से 2.34 लाख रुपए का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि किशोर ने अपने दादा के खाते से वैसे 7 मार्च से 8 मई के बीच खर्च किए हैं।