लोक सेवा की ओर बंगला साहिब गुरुद्वारा का कदम, कम कीमत में दवाई देने के लिए खोली डिस्पेंसरी

दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब हमेशा लोगों की सेवा के लिए जाना जाता है। इस कोरोना काल में गुरुद्वारा बंगला साहिब की रसोई ने कितने ही लोगों का पेट पाला है लेकिन सेवा के कदम यही नहीं रूके बल्कि अब गुरूद्वारा बंगला साहिब ने लोगों के लिए डिस्पेंसरी खोली है जो कि 'नो प्रॉफ़िट नो लॉस' के कन्सेप्ट पर खोली गई है।


बाला प्रीतम दवाखाना किया शुरू

गुरुद्वारा बंगला साहिब द्वारा बाला प्रीतम दवाखाना शुरू किया गया है और इसके जरिए लोगों को कम कीमत में दवाइयां दी जाएंगी।लोगों की सेवा के लिए उठाए गए इस कदम की खबर खुद गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रमुख ग्रन्थि ज्ञानी रणजीत सिंह ने न्यूस एंजेसी को दी। उन्होंने कहा ,' कोरोना काल में हमारे गुरूद्वारा के कुछ सेवक जब खाना लेकर जरूरतमंदों के पास पहुंचे तो उन्हें यह लगा कि लोगों को न सिर्फ भोजन की जरूरत है बल्कि उन्हें साथ में दवाओं की भी जरूरत है।
कम दाम पर मिलेंगी दवाएं
बाला प्रीतम दवाखाना के नाम से खोली गई इस डिस्पेंसरी में बाजार की तुलना से कम दामों में लोगों को दवाएं मिलेंगी। यह डिस्पेंसरी सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच काम करती है

अन्य समाचार