शारजाह में इमारत से गिरकर भारतीय महिला की मौत

शारजाह, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां की एक इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर एक भारतीय महिला की मौत हो गई।सोमवार की इस घटना की जानकारी हुई।

खलीज टाइम्स के मुताबिक यह घटना शारजाह के अल माजाज क्षेत्र में रविवार को घटी।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि 26 साल की महिला ने आत्महत्या की है और उसकी मौत के पीछे कोई संदेहास्पद कारण नहीं है।
पुलिस महिला के रिश्तेदारों और जानकारों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास जारी है कि आखिरकार किन हालात की वजह से महिला 16वीं मंजिल से गिरी।
-आईएएनएस
जेएनएस

अन्य समाचार