यह तो आप जानते ही है कि दूध आपके शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। शायद यही कारण है कि छोटे बच्चों से लेकर वृद्धों तक को दूध पीने की सलाह दी जाती है। वहीं सर्दियों के मौसम में गर्म दूध हर किसी के मन को भाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने से आपकेा क्या लाभ है। तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं- अगर आपको नींद की समस्या है तो आप रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध पीजिए। आपको बहुत अच्छी नींद आएगी और सुबह आप तरोताजा महसूस करेंगे। वहीं अगर सुबह आप इसका सेवन करते हैं तो यह आपको दिनभर काम करने की उर्जा देता है। दूध में मौजूद कैल्शियम आपकी दांत व हडिडयों को मजबूत बनाने में मदद करता है। अगर गर्म दूध में चुटकीभर काली मिर्च मिलाकर उसका सेवन किया जाए तो गले में खराश व दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है। वहीं जिन लोगों को पाचनतंत्र संबंधी परेशानियां होती हैं। उनके लिए प्रतिदिन गर्म दूध का सेवन उन्हें पेट संबंधी सभी परेशानियों से राहत दिलाएगा।
ं-
यूं दूर करें हिचकी को