भूमि ने किए 400 साल पुराने मंदिर के दर्शन, बताया अपने सरनेम का इतिहास

बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर अपने पुश्तैनी घर 'पेडणे' पहुंची जो गोवा में है। इस बीच उन्होंने फैंस के साथ अपने सरनेम का इतिहास शेयर किया।


पेडनेकर का सबसे पुराना जिक्र
भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारे गांव में एक तीर्थस्थल को पेडणे कहा जाता है। यह तीर्थस्थल 3 मंदिरों से बना है- माउली देवी, भगवती देवी और रावलनाथ मंदिर। यह सभी लगभग 300 से 400 साल पुराने हैं। रावलनाथ मंदिर की पुस्तकों में पेडनेकर का जो सबसे पुराना जिक्र मिलता है वो 1902 का है।'
We did a pilgrimage in our village called Pedne. The pilgrimage is made up of 3 temples - Mauli Devi,Bhagwati Devi & Ravlnath Temple all are around 300 to 400 years old. The Pednekar’s, our earliest written record is in the books of the Ravlnath temple from the year 1902. The temples are full of stories,surrounded by medicinal streams of water and tons of energy to heal. Every trip back there teaches us so much...Grateful for our culturally enriched lineage. Peace,Strength and Joy #PednekarFromPedne #Gratitude
A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar) on Sep 13, 2020 at 12:35am PDT

कहानियों से भरे मंदिर
भूमि आगे बताती हैं, 'मंदिर कहानियों से भरे हुए हैं, जो पानी की औषधीय धाराओं और स्वस्थ करने और ऊर्जा देने वाली है। यहां की हर यात्रा हमें बहुत कुछ सिखाती है। हमारे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वंशावली के लिए मैं आभारी हूं।' भूमि की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अन्य समाचार